vbhghdhdhhhh

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर चौकसी बढ़ी

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. ईद और रथयात्रा एक साथ होने की संभावना के चलते पुलिस ने 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. ये सभी 18 किमी के दायरे में तैनात रहेंगे. भगवान जगन्नाथ की 137वीं ऐतिहसिक रथयात्रा के लिए लगभग सारी तैयारियां खत्म हो चुकी हैं. मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के दर्शन करने के लिए लोग बेताब हैं. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए मंदिर ने खास तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं. मंदिर में भी खास सुरक्षा इंतजाम भगवान के रथ और भगवान के दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर में खास तौर पर सीसीटीवी कैमरों के साथ एसआरपी और बीएसएफ की टीम भी तैनात की जाएगी. भगवान की यात्रा के लिए शहर में निकलने वाले रथ के आसपास भी मंदिर प्रशासन अपने खास सुरक्षाकर्मियों की टीम रखेगा. ऐसी होगी पुलिस व्यवस्था इसके साथ ही पुलिस भी इस रथयात्रा के लिए पिछले एक महीने से तैयारी कर रही है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर शिवानंद झा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की13 किमी लंबी रथयात्रा को लेकर 18000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इनमें 8 आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी होंगे जबकि 28 एसपी, 75 डिप्टी एसपी, 204 इंस्पेक्टर. 450 सब इंस्पेक्टर, 10,000 कॉन्स्टेबल, 5000 होमगार्ड और 50 कंपनी स्टेट रिजर्व पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगी. पुलिस ने ईद के मद्देनजर मुस्लिम बहुल इलाकों में भी शांति कमेटी के साथ बैठक करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. http://radhe.omyid.com/Blog/PostCategory/SSC-Exam-2015